character sketch of yatri in plus one anuthap lesson.
Answers
Answered by
0
Answer:
answer is i am nota paimter
Answered by
2
अनुताप कहानी के पात्र यात्री का चरित्र चित्रण निम्न प्रकार से किया गया है।
अनुताप कहानी के लेखक है सुकेश साहनी।
कहानी के पात्र है एक यात्री, रिक्शावाला तथा असलम।
- यात्री हमेशा की तरह दफ्तर जाने के लिए चालक की राह देख रहा है, रोज वह दफ्तर एक असलम नाम के रिक्शा वाले की रिक्शा में जाया करता था। दूसरे रिक्शे वाले ने कहा कि असलम की मृत्यु हो चुकी है तो यात्री को बहुत हैरानी हुई क्योंकि वो कल भी असलम की रिक्शा से ही दफ्तर गया था। कल का सारा दृश्य उसके सामने एक फिल्म की तरह दिखाई देने लगा।
- कल जब यात्री असलम की रिक्शा से दफ्तर जा रहा था तब डाक बंगले की चड़ाई के वक्त असलम कराह रहा था, वह अपना पेट पकड़कर रिक्शा चला रहा था, एक बार यात्री ने सोचा कि वह रिक्शा से उतर जाए परन्तु अपने स्वार्थ में आकर उसने सोचा कि यह रिक्शावाला पैसे अधिक मांगने के लालच में नाटक कर रहा है । यात्री ने सोचा कि ऐसे लोगो के साथ दया करना बेवकूफी है।
- दूसरे दिन यात्री को अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ।
Similar questions