Hindi, asked by priti160284, 11 months ago

chatrwas se mata pita ko patr​

Answers

Answered by RvChaudharY50
45

आर. के. कॉलेज छात्रावास, दिल्ली

27 जनवरी 2020

पूज्य माता जी और पिताजी ,

सादर प्रणाम

विषय : छात्रावास से माता - पिता को पत्र।

मैं यहां कुशलपूर्वक हूँ और आनंद से हूँ। हमारे छात्रावास में पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। यहां के सभी विद्यार्थी और शिक्षक बहुत अच्छे और सहयोग देने वाले हैं। मैंने अपने स्वभाव से मिलते स्वभाव वाले कई मित्र बना लिए हैं जो बहुत परिश्रमी और अध्ययन शील हैं। मुझे यहां सहज स्नेह प्राप्त है, यहां शैक्षणिक गतिविधियों के कारण बहुत व्यस्तता रहती है जिनमें भाग लेना मुझे बहुत पसंद है। गणित प्रतियोगिता और हिंदी निबंध प्रतियोगिता में मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यहाँ हर छात्र एक-दुसरे से आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है इसलिए मुझे भी आगे बने रहने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की वार्षिक परीक्षा में भी प्रथम आकर आपको गौरवान्वित करने का पूरा प्रयत्न करूँगा। आप सबकी बहुत याद आती है, छोटी बहन को मेरा स्नेह दीजियेगा।

आपका प्रिय पुत्र

राहुल ll

Answered by Anonymous
1

Answer:

Heya mate.....here is the answer

Similar questions