Hindi, asked by rkjksh25, 6 months ago

(छ) आशय स्पष्ट कीजिए।
(1) नाम के अनुरूप वह स्वभाव से भी कुब्जा ही प्रमाणित हुई।
(ii) मयूर कलाप्रिय वीर पक्षी है, हिंसक मात्र नहीं।​

Answers

Answered by XxCharmingGuyxX
5

१.नाम के अनुसार कुब्जा उसी प्रकृति की पक्षी थी ।वह किसी और के साथ मित्रता नहीं करती थी ।और नीलकंठ को भी किसी और जीव के साथ मित्रता करने नहीं देती थी ।वह नीलकंठ के पास किसी और को आने नहीं देती थी और उसका कुब्जा नाम उस पर ही गया था ।

२.

मयूर अत्यंत ही सुंदर कला प्रिय पक्षी है क्योंकि वे नाम मात्र भी हिंसक नहीं है वे मनमोहक होने के साथ-साथ वीर पक्षी हैं वहीं दूसरी और बाच और चील क्रुर एवं हिंसक प्रकृति के होतै हैं। शायद इसी कारणवश भगवान कार्तिकेय जी ने युद्ध के वाहन स्वरूप मयूर का चयन किया है ।

Similar questions