Hindi, asked by vikasgugnani5796, 11 months ago

छोटे भाई को बुरी आदतों में सुधार के लिए पत्र।

Answers

Answered by shishir303
1

              │ छोटे भाई को बुरी आदतों में सुधार के लिये पत्र │

                                                                             दिनाँक: 7 अक्टूबर 2020

प्रिय सुमित,

         परम स्नेह

         कल ही पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ। उसमें वह तुम्हारी शिकायत कर रहे थे कि तुममें आजकल बहुत बुरी आदतें आने लगी है और तुम उनकी बात नहीं मानते हो। इसलिए मैंने तुम्हें पत्र लिखना जरूरी समझा। प्रिय सुमित! तुम जीवन के उस दौर से गुजर रहे हो, जहाँ तुम्हें संभल कर चलने की जरूरत है। यदि जीवन के इस महत्वपूर्ण दौर में तुम अपने चरित्र का निर्माण कर लोगे तो तुम्हें अपने जीवन को संवारने में कोई परेशानी नही होगी।

किसी भी तरह की बुरी आदतें हमारे चरित्र और हमारे जीवन को नष्ट कर देती हैं। पिताजी कह रहे थे कि तुम आजकल मोबाइल में बहुत व्यस्त रहते हो और अपने आवारा दोस्तों के साथ घूमते रहते हो। पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं देते। उन्होंने बताया कि तुम छुप कर सिगरेट भी पीने लगे हो। सुनकर बड़ा दुख हुआ। देखो, यह सारी आदतें तुम्हारे लिए बेहद घातक सिद्ध होंगी। मेरी तुमको सलाह है तुम पिताजी की बातें मानो और अपनी बुरी आदतों में सुधार लाओ। तुम ऐसे गलत दोस्तों का साथ छोड़ दो, जिनका चाल-चलन सही नहीं हो। मोबाइल में अधिकतर समय बिताने की जगह तुम अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ो ताकि तुम्हारी ज्ञानवर्धन होगा। मोबाइल का एक सीमित उपयोग ही ठीक है। धूम्रपान जैसी कोई भी आदत तुम्हारे लिए बेहद घातक सिद्ध होगी, तुम ऐसी किसी भी आदत के फेर में नहीं पढ़ोगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।

आशा है तुम अपने बड़े भाई के सम्मान करते हुए मेरी बातें मानोगे। अपने बड़ों की बातें मानना छोटों का कर्तव्य है आखिर उनकी भलाई के लिए ही होती हैंय़ मेरी बातों को तुम समझोगे। इस बात के साथ पत्र समाप्त करता हूँ। जवाबी पत्र में तुम मुझे वचन देना कि तुम मेरी कई हुई सारी बातों का पालन करोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई...

अमित

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगियों की ओर संकेत करते हुए तथा हानियों के बारे में बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/17929002

═══════════════════════════════════════════

झूठ बोलने में परिस्थितियों से भागा नहीं जा सकता ।

यह प्रवृत्ति हमे कमज़ोर करती हैं। छोटे भाई को समम्झाते हुए पत्र लिखइया

https://brainly.in/question/10132764

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions