Hindi, asked by malllokesh5193, 11 months ago

'छोटा मेरा खेत' कविता के आधार पर खेत और कागज़ के पन्ने की समानता के तीन बिंदुओं का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

छोटा मेरा खेत कविता के आधार पर खेत और कागज के पन्ने की समानता के तीन बिंदु इस प्रकार हैं, कवि ने खेत और कागज के पन्ने की समानता इस तरह की है...

  • एक खेत का आकार व कागज का आकार चौकोर होता है। इस तरह आकार की दृष्टि से खेत और कागज समान होते हैं।  
  • खेत समतल होता है, उसी प्रकार का कागज भी समतल होता है, इस तरह दोनों की प्रकृति भी समान होती है।  
  • खेत और कागज दोनों में ही बीज से फसल उत्पन्न करने की क्षमता होती है। खेत में जहां बीज से पौधे रूपी फसल उत्पन्न होती है तो कागज में विचार रूपी बीज से रचना रूपी फसल उत्पन्न होती है।
Similar questions