निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए -
'बात सीधी थी' कविता के आधार पर 'भाषा को सहूलियत' से बरतने के अभिप्राय को स्पष्ट कीजिए ।
Answers
Answered by
9
‘बात सीधी थी’ कविता के रचियता ‘कुंवर नारायण सिंह’ ने बात को सहूलियत से बरतने की बारे में कहा है। हमें अपनी बात सरल व सहज रूप से कहनी चाहिए ना कि शब्दों के जाल में घुमा फिरा कर कहनी चाहिये। बड़े-बड़े शब्दों के जाल में भाषा को उलझा कर अपनी बात कहने से वह बात और ज्यादा उलझती दी जाती है और किसी के समझ में नहीं आती। इसके लिए हमें अपनी अभिव्यक्ति में सादगी लानी चाहिए ना कि आडंबर। हमें अपने विचारों को सरल एवं सहज शब्दों के रूप में डालकर व्यक्त करना चाहिए ताकि हर कोई सरल सहज भाषा को समझ सके। वरना शब्दों की कारीगरी दिखाने से कुछ लाभ नहीं होता और वह बात ना किसी के समझ में आती है बल्कि और ज्यादा उलझती जाती है और केवल शब्दों की कारीगरी बनकर रह जाती है।
Answered by
1
Answer:
प्रश्न 5 निम्ननिखित प्रश्नद के एक शब् में उत्तर र्दीनजए
Similar questions