Hindi, asked by ravishashoo, 1 year ago

Chitra varnan on pollution

Answers

Answered by reetsharma1
79
this is ur answer it is a good way I helped u
Attachments:

ravishashoo: Thanks a lot
Answered by PravinRatta
27

प्रदूषण मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं।

i. हवा का प्रदूषण

ii. जल का प्रदूषण

iii. नॉइज प्रदूषण

इस प्रदूषण के जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम इंसान खुद ही हैं। हम अपने सुविधा के लिए प्रकृति का दोहन कर रहे हैं।

हम पेड़ की कटाई बहुत तेजी से कर रहे हैं जिससे हमारे प्रकृति चक्र पर असर पर रहा है। फैक्ट्री तथा गाड़ियों से निकलती जहरीली हवा हमारे वातावरण को दूषित कर रही है।

जल स्रोतों में हम नालों के द्वारा गंदगी डाल रहे हैं जिसे जल प्रदूषित हो रहे हैं। बेवजह बड़े बड़े लाउड स्पीकर बजाने से शोर मचता है जो हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

हमें प्रदूषण रोकने पर सोचना होगा। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए तथा नदी इत्यादि में गंदगी नहीं डालनी चाहिए।

Similar questions