Chota bhai ko khalo ka mahatva batate Huye patra in short
Answers
राकेश भाटिया
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 12.4.15
प्रिय रमेश
सस्नेह नमस्ते
आशा है तुम हॉस्टल में कुशल होगे। मन लगाकर पढ़ाई करना और अपनी सेहत का ध्यान रखना। समय पर भोजन करना और खेल कूद में भाग लेना। अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करना बहुत जरुरी है। बाहर ताज़ी हवा में खेलने से शरीर तंदुरुस्त होता है। खिलाड़ी एक दूसरे के साथ उचित व्यवहार करना सीखते हैं। उनमें खेल की भावना का विकास होता है।
खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है। आशा है तुम मेरी बात से सहमत होगे और खेल-कूद में हिस्सा लोगे।
प्रेम सहित
तुम्हारा भाई
राकेश
उत्तराखंड, 345678
प्रिय छोटे,
मैं आशा करता हूं कि तुम मजे में हो और अपना अध्यन भी मन से कर रहे हो। तुम पर मुझको नाज है। परंतु तुम अपने सेहत का ख्याल नहीं रखते। खान-पान का ध्यान रखा करो। जब मन ना लगे तो खेल खेल लेना। खेलने से हमारा व्यायाम भी होता है और मन भी खुश होता है।
खेल से लाभ अनेक है हम कभी अस्वस्थ नहीं रहेंगे। बीमारी से मुक्त होगे। अक्सर लोग ठंड में घर के अंदर रहते है। पर छोटे तुम ठंड में हर दिन बाहर खेलना क्योंकि खेलने से हमारा तन गर्म होता है और हमें ठंड कम लगती है। उम्मीद है तुम मेरी बात को समझ गए हो।
तुम्हारा भैया
ओम