chote muh se Kaise Keh Dun full. peom in hindi
Answers
Answer:
xd...
Explanation:
keh doo
but kon si poem
Explanation:
mTlb poem batani h ya apka muuh chotta h
कैसे कहँ दूँ क़ि नारी का सशक्तिकरण हो रहा है
यदि सुन सकते हो तो सुनों
ग़लत हूं या सही तुम ही चुनों
आज़ भी बाहर जानें से डरती है नारी
घर क़े भितर ही दुनिया गढ़ती है नारी
धर्म के नाम पर झुकती है नारी
21वीं सदी में भी अबला लगती है नारी
शरीर-मांस के इतर कहाँ दिखती है नारी
घूँघट में सपनें अब भी बुनती है नारी
आज़ भी नारी क़े आज़ादी बेड़ियों बंद है
लार टपकाते भेड़ियों के हौसलें अब भी बुलंद हैं
बेटे को पढ़ा-लिखा कर क़ाबिल बनाना है
बेटी क्या करेंगी ज़्यादा पढ़-लिखकर,
इसे तों मंडप में ही बैठाना है
लड़का सीना ताने खुलेआम चलता है
लड़की चले तो हाय-तौबा संस्कृति बिगड़ता है
स्त्री की प्रेम में ज़ो मर्द सिसकते है
मौका मिलते ही उसे भला-बुरा कहते हैं
समाज बेटे की चाह में अब भी मरा जा रहा है
छुप-छुपाकर भ्रूण हत्या आज भी किया जा रहा है
कैसे कहँ दूँ क़ि नारी का करवा आगे बढ़ रहा है
कैसे कहँ दूँ क़ि नारी का सशक्तिकरण हो रहा है
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।