Hindi, asked by flower2005, 9 months ago

Class 10th
Hindi
'अब कहां दूसरों के दुख से दुखी होने वाले 'पाठ के आधार पर मानव और प्रकृति का असंतुलन बताइए ।​

Answers

Answered by shukladivya151
19

Answer:

पाठ अब कहां दूसरों के दुख से दुखी होने वाले के माध्यम से हमें यह पता चलता है कि मानव ने अपने और प्रकृति के बीच संतुलन को असामान्य तौर से असंतुलित किया है, पेड़ों को बेरहमी से काट दिया समुंद्र से उसकी जगह छीनने चाहिए जो समुंद्र पैर फैला कर लेटा हुआ था वह बैठ गया और फिर सिकुड़ गया और जब वह खड़ा हुआ तो उसे बहुत गुस्सा आया और उस गुस्से का परिणाम यह हुआ कि साल 2003 में मुंबई में आई बाढ़ ने सबको बता दिया कि यदि मानव और प्रकृति के बीच संतुलन को असंतुलित करने के परिणाम भयंकर हो सकते हैं।

Similar questions