Class ix Hindi. 7.4.2020
बात अठन्नी कहानी के आधार पर रसीला, बाबू जगत सिंह, और रमजान का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में लिखो।
Answers
बात अठन्नी कहानी के आधार पर रसीला, बाबू जगत सिंह, और रमजान का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में लिखो।
बात अठन्नी की, कहानी श्री सुदर्शन द्वारा लिखी गई है | कहानी के माध्यम से समाज के कड़वे सच का परिचय करवाया है |बात अठन्नी का उद्देश्य हमारे समाज में कपटी लोगों के आचरण को जनता के सामने लाना है जिससे कि वह समझ सकें कि वह दोहरा जीवन जीते हैं।
रसीला का चरित्र चित्रण :बात अठन्नी कहानी का मुख्य पात्र रसीला | वह बहुत गरीब व्यक्ति था| वह बाबु जगत सिंह के यहाँ नोकर था| उसे सिर्फ 10 रुपए वेतन मिलता था |वह एक इमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और उसके स्वभाव में सरलता और सादगी थी | वह बहुत परिश्रमी भी था| मज़बूरी में वह 8 आने की चोरी करता है और उसका मालिक उसका साथ नहीं देता न ही उस पर दया करता |
बाबू जगत सिंह का चरित्र चित्रण : बाबू जगत सिंह रसीला का मालिक था | बाबु जगत सिंह इंजीनियर थे | वह एक रिश्वतखोर वह भ्रष्टाचारी थे | उसनका स्वभाव निर्दय और क्रोधी था | रसीला उनक नोकर था , जिसकी उन्होंने बिना सहायता किए उसे जेल भिजवा दिया | ऐसे लोग बस अपना फायदा देखते है वह किसी के काम नहीं आते है|
रमजान का चरित्र चित्रण :रमजान एक नेकदिल इंसान था , वह बाबु जगत सिंह के पड़ोसी जिला मजिस्ट्रेट शेख के यहाँ पर चोकिदार था |रमजान और रसीला बहुत अच्छे पड़ोसी और दोनों बहुत अच्छे मित्र थे |रमजान से रसीला की बहुत मदद की और जब उसे जेल हुई तो उसका दिल भर आया | ऐसे लोगों का स्वभाव बहुत अच्छा होता जो मुसीबत में भी साथ नहीं छोड़ते |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1194492
Baat athanni ki sandarbh
Explanation:
..................................