Hindi, asked by vishnusaudagar, 1 year ago

clean india healthy india--an essay in hindi

Answers

Answered by Ashok1111
0
महात्मा गाँधी का यह एक सपना था कि भारत वासी स्वच्छता के बारे में सीखें और उसका अमल करें। वे पर्यवरण को साफ रखने में ध्यान देते थे। अगर सब नागरिक छोटे और  बड़े अपने घर को और आसपास  के जगहों को साफ रखें तो बीमारियाँ फैलना बंद हो जायेंगी। हमारा घर, मुल्क, और देश सुन्दर deeखेंगे। सफायी के मामले में हम हिंदुस्तानी विदेशी वासियों से बहुत पीछे हैं। भारत को स्वच्छ और साफ रखने से हमारे पैसे बचेंगे। हम देश को विकास की और ले जा सकेंगे।  सफाई और स्वच्छता  भारत के सभी नागरिक की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है।स्वच्छ भारत से सार्वजनिक स्वास्थ्य और सफाई  बढ़ेंगे  और गरीबों के पैसे भी  बचेंगे। इस से भारत का आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सिर्फ दो घंटे हर हफ़्ते  लगाना है इस काम में। स्वच्छ भारत में  लोग ना गंदगी करेंगे और ना करने देंगे ।हम को गावों में और  सौचालय भी बनाने होंगे।  भारत की स्वच्छता की कोशिश  मानव शृंखला बनकर और बढ़ेगा। अखबार, टीवी और रेडियो पर प्रसारणों और चर्चाओं लोगों की जानकारी बढ़ेगी ।  कुच सालों के बाद हिंदुस्तान पश्चिमी देशों के जैसे एकदम बढिया और सुन्दर हो जाएगा।


Answered by Anonymous
0
उत्तर

भारत दुनिया के उत्तर पूर्व में एक विशाल देश है। भारत अन्य देशों की तुलना में जनसंख्या में 2 वें स्थान पर आता है और जनसंख्या की संख्या में वृद्धि के कारण पूरे देश में गंदगी और अधिक भयावहता पैदा होती है। पानी, मिट्टी और हवा में प्रदूषकों का बढ़ना लोगों में बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण है। देश के बारे में सोचे बगैर ही लोग यहां-वहां कचरा फेंक रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग कुछ सांस्कृतिक और धार्मिक धब्बों पर लाइटर फेंकते थे जो कि विदेशियों के मन में देश के लिए घृणा पैदा करता है और महसूस करता था। इन सभी समस्याओं को देखकर हमारी सरकार ने कुछ गंभीर फैसले लिए थे। सरकार ने जागरूकता फैलाने और देश को स्वच्छ बनाने के लिए कई कार्यक्रम और अभियान शुरू किए। 'स्वच्छ भारत अभियान' कई कार्यक्रमों में से एक है।
साथ ही, स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'इक कड़म स्वछता की या ’जैसे कई नारे लगाए गए। इसलिए हम सभी को एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की जरूरत है।

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतीय

╚ »★« ╝ [आर्यन द्वारा] «» ★ «╝
Similar questions