conversation between any two person about freedom fighter
Answers
Answered by
0
सुरेश: "आज कक्षा में चन्द्र शेखर आजाद के बारे में पढ़कर बहुत आनंद आया।"
महेश: "मुझे तो सबसे अच्छा लगा कि जब पकड़े जाने पर उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम 'आजाद' बताया।"
सुरेश: "सचमुच यह सुनकर तो मेरे मन में देश भक्ति की भावनायें जागृत होने लगी हैं।"
महेश: "इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं जीवन में आजाद हूँ और मरने में भी आजाद रहूँगा।"
सुरेश: "हाँ इसीलिए जब उन्हें अंग्रेजों ने घेर लिया था और उनके लिए बचने का कोई रास्ता नहीं था तो उन्होंने अपने गोली मार ली और अंग्रेज़ उनको जीवित नहीं पकड़ सके।"
महेश: "उस समय वे कितने साल के थे।"
सुरेश: "वे केवल 25 वर्ष के थे। उन्होंने अपने जीवन में देश के लिए काम किया और अंत में उसके लिए अपने प्राण त्याग दिए।"
Similar questions