Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

what is yamak alhangkar ???????????????????????

Answers

Answered by Riya9212
3
यमक अंलकार में एक ही शब्द का दो बार प्रयोग होता है परन्तु उसका अर्थ दोनों ही बार अलग-अलग होता है। जैसे- कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय, यह पाए बौराय नर, वह खाए बौराए।। इस पद में कनक शब्द का दो बार प्रयोग हुआ है। एक कनक का अर्थ सोना है। सोने को पाने से लोग प्रसन्नता में पागल हो जाते हैं। दूसरे, कनक का अर्थ धतूरा है जिसका सेवन करने से नशा हो जाता है और लोग नशे में पागलों सी हरकत करते हैं।  यहाँ कनक एक शब्द है। परन्तु इसका दो बार प्रयोग हुआ है और वे भी भिन्न-भिन्न (अलग-अलग) अर्थों में। अतः यह यमक अंलकार का उदाहरण है।
Answered by 274amritt
0
 When similar kind of word repeats more than once, but appears with different meaning is known as yamak. For example, “Sajana hai mujhe sajana ke liye” (सजना है मुझे सजना के लिए). Here, ‘Sajana’ means make-up as well as a beloved person. 
Similar questions