Hindi, asked by kirankajal784, 1 month ago

Corona kaal me chikitsak ki bhumika​

Answers

Answered by mcchaturvedi98933891
3

Answer:

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने जारी जंग में सबसे अहम भूमिका अदा कर रहीं हैं तो वे हैं नर्सेस। ये कोरोना के खिलाफ योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ रहीं हैं। दिनभर संक्रमण के खतरों के बीच ये अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। नर्सेस का कहना है कि यह समय एकजुटता के साथ कोरोना से संघर्ष करने का है। इसलिए अपनी तकलीफों को भूलकर लोगों की सेवा पर जोर दे रहीं हैं। कहती हैं कि संकट काल में कंधे से कंधा मिलाकर दूसरों का दुख दूर करने में जुटी हैं।

संकट में भी मजबूती से खड़ीं

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की सीनियर नर्स सुभाषिनी मार्टिन 22 साल से चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे रहीं हैं। सुभाषिनी ने बताया कि बीमारी के कई तरह के केसेस देखे हैं और इन मरीजों की सेवा भी की है। बताया कि पहले ऐसा दौर भी था जब अस्पताल में संसाधनों की कमी थी। यानी की हैंड ग्लब्स, मास्क तक की कमी रहती थी फिर भी गंभीर मरीजों की देखरेख में पीछे नहीं हटते थे।

Explanation:

Hope it will help✨

Similar questions