Hindi, asked by ry215745, 1 month ago

corona kal me school se duri ka anubhav in hindi essay​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
1

कोरोना काल में स्कूल से दूरी का अनुभव :

कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण , स्कूल से एक दूरी से बन गई है | स्कूल के बिना घर में पढ़ाई करने का मजा नहीं आता है | घर में स्कूल के जैसा अहसास नहीं होता है | स्कूल की बहुत याद आती है | स्कूल में दोस्तों के साथ की हुई मस्ती याद आती है | स्कूल में मैदान में खेली गई खेलों की याद आती है |

     कोरोना कल से दूरी ने हमारे भविष्य को दाव पर लगा दिया है | घर में ऑनलाइन कक्षा में स्कूल की बहुत याद आती है | स्कूल में सभी विषयों को अच्छे से पढ़ाया जाता था | ऑनलाइन कक्षा में बहुत नेटवर्क अच्छे न आने के कारण कुछ भी समझ नहीं आता था | कोरोना कल ने घर में रहकर हम सब कुछ भूल गए है | मुझे स्कूल की बहुत याद आती है | पढ़ाई स्कूल के बिना नहीं हो सकती है |

Similar questions