Corona Ke Karan majduron ki ghar wapasi par Ek anuched likhe
Answers
answer:)-
answer:)-मजदूर हमारे समाज का वह तबका है । जिस पर सारी आर्थिक उन्नति टिकी है । वह मानवीय श्रम का सबसे अच्छा उदाहरण है। आज के मशीनी युग में भी उनका महत्व कम नहीं हुआ है ,उद्योग व्यापार कृषि पूल एवं सड़कों सब में उनके श्रम का योगदान होता है । जब तक वह काम करने में सक्षम होता है तब तक उनका गुजारा होता है ,यदि हम मजदूरों की अब की स्थिति देखें तो उसमें जरा सा भी सुधार नहीं है कोरोना में सारे मजदूर अपने घरों से दूर हैं सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी है, वह दिन रात मेहनत करते हैं सिर्फ हम हमें ऐशो-आराम देने के लिए तो सरकार को उनकी मदद के लिए बहुत कुछ करना चाहिए हमें उन्हें आदर देना चाहिए और कभी उन्हें ऐसे अनुभव नहीं कराना चाहिए कि वह मजदूर है हमें हमेशा उन्हें अपने से छोटा नही समझना चाहिये
।hope you like this answer
mark it as brainliest