Art, asked by komalbandari10, 2 months ago

corona namak virus ke bare main news paper se prepare collage in hindi ​

Answers

Answered by Aaaryaa
2

Answer:

ऐसे वक्त में जब कोविड-19 बीमारी दुनिया के सामने एक गंभीर संकट बनकर खड़ी है इसके लिए जिम्मेदार नए कोरोना वायरस के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से जानकारी देने वाली दो नई किताबें मई तक पाठकों के लिह उपलब्ध होंगी।

प्रकाशन संस्थान हेचेट्ट ने घोषणा की कि इतालवी भौतिक शास्त्री पाउलो गियोर्डानो की ‘‘हाउ कंटेजन वर्क्स: साइंस, अवेयरनेस एंड कम्युनिटी इन टाइम्स ऑफ ग्लोबल क्राइसिस’’ तथा महामारी विशेषज्ञ माइकल ऑस्टरहोम व लेखक मार्क ओल्शेकर की किताब ‘‘डेडलियेस्ट एनिमी: आर वार अगेंस्ट किलर जर्म्स’’ मई में पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।

पहली किताब में जहां इटली में लॉकडाउन के दौरान लेखक के विचारों के साथ ही संक्रमण के पीछे के गणित व वैश्वीकरण के इस दौर में आपस में जुड़ी जिंदगियों का विश्लेषण किया गया है तो दूसरी किताब उन ‘‘संसाधनों व कार्यक्रमों’’ को तलाशने का प्रयास करती है जो इस संक्रामक बीमारी से लोगों को सुरक्षित रख सके।

प्रकाशक के मुताबिक गियोर्डानो के लेख ‘‘आंकड़ों द्वारा संक्रमण’’ में इस बात का विवरण है कि संक्रमण कैसे काम करता है और क्यों लोगों को बाहरी दुनिया से अपने संबंधों को सीमित रखना चाहिए। प्रकाशक के मुताबिक ‘‘डेडलियेस्ट एनिमी’’ एक वैज्ञानिक ड्रामा, चिकित्सीय रहस्यों व खोजों का क्रमिक वर्णन और एक व्यावहारिक कार्य योजना के बारे में बताती है।

Similar questions