Hindi, asked by amitmaravi67, 6 months ago

covid-19 महामारी के बारे में विस्तार से एक लेख लिखिए​

Answers

Answered by pratyush15899
17

Explanation:

कोरोना वायरस ने भारत समेत विश्व के 123 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है । 

कोरोना वायरस ने भारत समेत विश्व के 123 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है । कोरोना वायरस विश्वमारी (2019–20) की शुरुआत एक नए किस्म के कोरोनवायरस (2019-nCoV) के संक्रमण के रूप में मध्य चीन के वुहान शहर में 2019 के मध्य दिसंबर में हुई।

बहुत से लोगों को बिना किसी कारण निमोनिया होने लगा और यह देखा गया की पीड़ित लोगों में से अधिकतर लोग वुहान सी फूड मार्केट में मछलियाँ बेचते हैं तथा जीवित पशुओं का भी व्यापर करते हैं। चीनी वैज्ञानिकों ने बाद में कोरोनावायरस की एक नई नस्ल की पहचान की जिसे 2019-nCoV प्रारंभिक पदनाम दिया गया। 

20 जनवरी 2020 को चीनी प्रीमियर ली केकियांग ने नावेल कोरोनावायरस के कारण फैलने वाली निमोनिया महामारी को रोकने और नियंत्रित करने के लिए निर्णायक और प्रभावी प्रयास करने का आग्रह किया। 14 मार्च 2020 तक दुनिया में इससे 5,800 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) चार चरणों में महामारी (Epidemic) का रूप अख्तियार कर लेता है. इसे पहले चरण पर रोकना सबसे आसान होता है. वहीं, चौथे चरण (Four Stages) में इसकी रोकथाम बहुत मुश्किल हो जाती है,मुख्य कारण:

  • स्थानीय प्रसारण
  • धीरे-धीरे फैलाव

कोरोना से बचने के लिए किन सावधानियों को अपनाया जाना चाहिए:

  1. सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें.
  2. हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं.

4.हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें.

5.छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें.

6. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है.

7. जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें.

8.लोगों को बार-बार अपने चेहरे,नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए.

  

Similar questions