(d)
प्रकाश
6.
'पिता ने पुत्र को पुकारा' में कारक होगा-
(a) कर्म
(b) कर्ता
(c) संप्रदान
(d) संबंध
Answers
सही जवाब है....
(B) कर्म कारक
‘पिता ने पुत्र को पुकारा’ में ‘कर्म कारक’ होगा।
Explanation:
पिता ने पुत्र को पुकारा इसमें ‘कर्म कारक’ है।
कर्म कारक में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया पर प्रभाव पड़ता है। जिस संज्ञा या सर्वनाम प्रक्रिया का प्रभाव पड़े वहां पर कर्म कारक होता है।
यहाँ पर ‘पिता ने पुत्र को पुकारा’ में क्रिया का प्रभाव पुत्र पर पड़ रहा है, इसलिए यहाँ पर कर्म कारक होगा। भुलाना, सुलाना, जगाना, पुकारना, भगाना आदि क्रियाओं में क्रिया का प्रभाव संज्ञा या सर्वनाम पर पड़ता है।
कारक की परिभाषा में संज्ञा के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संज्ञा संबंध प्रकट होता है, उसको कारक कहते हैं।
HELLO DEAR,
ANSWER:- a) कर्म कारक
कर्म कारक:-वह वस्तु या व्यक्ति जिस पर वाक्य में की गई क्रिया का प्रभाव पड़ता है वह कर्म कहलाता है।
कर्मकार का विभक्ति चिन्ह 'को ' होता है।
कर्म कारक के उदाहरण-
सीता ने गीता को बुलाया।
भाभी ने बालक को समझाया।