डॉ भगवतशरण उपाध्याय का जीवन परिचय
Answers
जीवन परिचय =
डॉक्टर भगवत शरण उपाध्याय का जन्म सन् 1910 ई० में बलिया जिले में 'उजियारी पुर 'में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। प्राचीन इतिहास विषय में m.a. की उपाधि प्राप्त की। तत्पश्चात लखनऊ संग्रहालय में पुरातत्व विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्य किया । कुछ समय लखनऊ संग्रहालय में पुरातत्व विभाग में अध्यक्ष पद को भी अलंकृत किया । इसके बाद पिलानी में बिडला महाविद्यालय में प्राध्यापक पद को सुशोभित किया । विक्रम विश्वविद्यालय प्राचीन इतिहास विभाग में पहले प्रोफेसर तत्पश्चात अध्यक्ष पद पर कार्य किया।सन् १९८२ मे उनका परलोकवास हो गया ।
रचनाए = साहित्य और कला, खून के छींटे, इतिहास के पन्नों पर, आदि .
जीवन परिचय =
डॉक्टर भगवत शरण उपाध्याय का जन्म सन् 1910 ई० में बलिया जिले में 'उजियारी पुर 'में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। प्राचीन इतिहास विषय में m.a. की उपाधि प्राप्त की। तत्पश्चात लखनऊ संग्रहालय में पुरातत्व विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्य किया । कुछ समय लखनऊ संग्रहालय में पुरातत्व विभाग में अध्यक्ष पद को भी अलंकृत किया । इसके बाद पिलानी में बिडला महाविद्यालय में प्राध्यापक पद को सुशोभित किया । विक्रम विश्वविद्यालय प्राचीन इतिहास विभाग में पहले प्रोफेसर तत्पश्चात अध्यक्ष पद पर कार्य किया।सन् १९८२ मे उनका परलोकवास हो गया।