Hindi, asked by smit2649, 8 months ago

डिजिटल के साए में आधुनिक समाज in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

\huge\blue {\mathfrak{Hello !}}

मंगलवार को राजवाला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना देश के 500 शहरों को पूरी तरह कैशलेस बनाने की है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और देश की उन्नति के लिए युवाओं को डिजिटल प्रणाली का हिस्सा बनना चाहिए। कैशलेश प्रणाली भारत के लिए वरदान साबित होगी। इससे काला धन और भ्रष्टाचार खत्म होगा।

जावड़ेकर ने कहा विकसित देशों में जीडीपी का मात्र चार फीसदी ही कैश में है, जबकि हमारे देश में ये 12 फीसदी तक पहुंच गया था। जिससे देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। इसी वजह से केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि आज देश में 109 करोड़ आधार कार्ड, 100 करोड़ मोबाइल और 100 करोड़ बचत बैंक खाते हैं। ऐसे में आसानी से कैशलेस सोसाइटी स्थापित हो सकता है।

उन्होंने युवाओं से डिजिटल इंडिया के बदलाव का वाहक बनने का आह्वान किया। कहा कि देश में 70 करोड़ लोगों के पास डेबिट कार्ड है। हम कार्ड का यूज करें तो बैंक, एटीएम जाने की जरूरत ही नहीं होगी।

Similar questions