डाक घर par 10 vakya hindi mai
Answers
Answer:
डाक घर के द्वारा पत्रों, मनी आर्डर आदि का आदान प्रदान किया जाता है. ... डाकघर में पार्सल, मनी आर्डर भेज सकते है और लोग अपने पैसे भी जमा कराते है. 4. यहाँ पोस्टमास्टर, डाकिया, क्लर्क व चपरासी आदि काम करते हैं.
Answer:
1. डाकघर एक ऐसी सुविधा हैं जिसकी सहायता से हमारे कई काम आसानी से हो जाते हैं।
2. इसके कारण हम दूर तक अपने खत को या चिठ्ठी को पंहुचा सकते हैं।
3. आजकल लगभग हर जगह डाकघर उपलब्ध हैं।
4. प्रत्येक शहर में एक प्रधान डाकघर होता हैं।
5. इसमें एक डाकमास्टर होता हैं जो की सबको नियंत्रित रखता हैं।
6. यही से शहर के अंदर सारे डाक भेजे जाते हैं।
7. हर गांव में लगभग एक छोटा डाकघर होता हैं।
8. यह छोटा डाकघर पुरे गांव की डाक को ले जाता या लाता हैं।
9. इस छोटे डाकघर में एक डाकिया होता हैं जो यह काम करते हैं।
10. लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में 1766 में स्थापित किया गया था।