Hindi, asked by vishalpoonia98, 28 days ago

डायरी लेखन की कला का विश्लेषण करे​

Answers

Answered by aj5420128
5

Answer:

डायरी या तो किसी नोटबुक में या पुराने साल की डायरी में लिखी जानी चाहिए। ...

लेखन करते हुए आप स्वयं तय करें कि आप क्या सोचते हैं और खुद को क्या कहना चाहते हैं। ...

डायरी निजी वस्तु है और यह मान कर ही उसे लिखा जाना चाहिए कि वह किसी और के द्वारा पढ़ी नहीं जाएगी। ...

यह कतई ज़रूरी नहीं कि डायरी परिष्कृत और मानक भाषा-शैली में लिखी जाए।

Answered by bhatiamona
6

डायरी लेखन की कला का विश्लेषण करे​ :

डायरी : डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में  हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।

डायरी हम प्रतिदिन लिखते है | डायरी में हम हर दिन की विशेष घटनाएँ-प्रिय अथवा अप्रिय, जिन्होंने भी मन पर प्रभाव छोड़ा हो, डायरी में लिखी जाती हैं।

डायरी में हम अपने अनुभवों को लिखते है , अपनी बातों को लिखते है | डायरी एक अपने आप में निजी होती है , डायरी हम अपने अनुमति के बिना किसी को पढ़ने नहीं देते है | डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को ताज़ा कर सकते है |

Read more :

https://brainly.in/question/13311512

अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की। उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी का एक पृष्ठ लिखिए-​

Similar questions