Hindi, asked by tinasevatkar, 11 months ago

define limiting friction in hindi​

Answers

Answered by Avantika146
1

Here Is Your Answer Sis↓

Friction:-

फ्रिक्शन यानी घर्षण एक ऐसा बल है जो किसी भी वस्तु की गति में अवरोध पैदा करता है। उदाहरण के तौर पर वाहन में लगी ब्रेक, पेपर पर लिखना, माचिस आदि को जलाना आदि हमेशा फ्रिक्शन लगाए गए फोर्स के विरुद्ध दिशा में लगता है।

Limiting Friction:-

जियों जियों बाह्य बल के मान को बढ़ाया जाता है, घर्षण बल का मान भी बढ़ने लगता है। एक स्थिति ऐसी आती है जबकि पहली वस्तु दूसरी वस्तु पर ठीक चलने को तैयार हो जाती है। इसी स्थिति को सीमांत संतुलन की स्थिति कहते हैं। इस स्थिति में संपर्क दलों के मध्य कार्य करने वाले घर्षण बल को सीमांत घर्षण बल या लिमिटिंग फ्रिक्शन कहते हैं।

Explanation:

सीमांत घर्षण बल का मान अधिकतम होता है अब बाह्य बल में थोड़ी सी वृद्धि करने पर वस्तु चलने लगेगी किंतु अब संपर्क दलों के मध्य कार्य करने वाला घर्षण बल कम हो जाता है।इसके बाद यह घर्षण बल गति जारी रहने पर और बाह्य बल बढ़ाने पर भी नियत ही रहता है।

That Was Your Answer Dear Sis!!

I hope It Helps you!!

if yes?

then Please please please mark it as brainliest answer!!

If you have Any Query regarding the Answer, you can just ask it in the comments section!!

God Bless You!!

Thanks

Answered by abhi0707abhi0000
0

Answer:

The maximum static friction just slide upon on another body is called limiting friction

Similar questions