Social Sciences, asked by aliasbumet3374, 11 months ago

‘Democracy’ शब्द ग्रीक भाषा के किन शब्दों के संयोग से बना है और उसका प्रचलित व स्वीकृत अर्थ क्या है?

Answers

Answered by dualadmire
16

डेमोक्रसी (democracy) शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों के संयोजन से बना है जो हैं:

1) डमौस (demos)

2) क्रेशिया (kratia)

इन दोनो शब्दों का अलग-अलग अर्थ है:

1) डमौस का अर्थ है लोग

2) और क्रेशिया का अर्थ है ताकत

इन दोनों शब्दों के संयोजन से बने डेमोक्रेसी शब्द का अर्थ निकलता है ऐसी सत्ता जिसमें लोगों के हाथ में ताकत हो या ऐसी सत्ता जिसमें लोगों के हित के लिए कार्य होता हो और लोग ही कर्ताधर्ता हों।

Answered by Anonymous
8

Answer:

Democracy' शब्द ग्रीक भाषा के किन शब्दों के संयोग से बना है और उसका प्रचलित व स्वीकृत अर्थ क्या है? उत्तर: अंग्रेजी शब्द Democracy का हिन्दी अनुवाद है-लोकतंत्र, जनतंत्र अथवा प्रजातंत्र। अंग्रेजी शब्द Democracy ग्रीक भाषा के दो शब्दों 'डेमोस' तथा 'क्रेटिया' के संयोग से बना है।Feb 4,

Similar questions