Hindi, asked by anantmokal, 1 year ago

Desh ke hit ke liye aap kya karte hai
Essay up to 150 words

Answers

Answered by proudyindian9603
232
Hey mate.....☺✌☺
here is your answer.......☺✌☺

देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य :-

किसी भी देश के नागरिकों के कुछ मौलिक अधिकार होते हैं। वह अपने इन मौलिक अधिकारों का  तो बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करता है।पर उसे इस के साथ-साथ ये भी समझना होगा कि उसकी अपने देश के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियाँ और कर्तव्य हैं।कुछ ऐसी ही जिम्मेदारियाँ और कर्तव्य जो हमें निभाने चाहिए वो निम्नलिखित हैं :-

हमें हमेशा अपने राष्ट्र के धवज को ,राष्ट्र गान को और सबसे महत्वपूर्ण अपने संविधान को सम्मान देना चाहिए ।हमें हमेशा अपने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए ।हमें हमेशा सार्वजनिक संपत्ति को ठीक उसी प्रकार संरक्षित रखना चाहिए जिस प्रकार हम अपनी निजी संपत्ति को रखते हैं ।

हमें हमेशा क़ानून का पालन करना चाहिए अर्थात् कभी भी ,किसी भी हालत में क़ानून को नहीं तोड़ना चाहिए और न ही क़ानून का मजाक बनाना चाहिए ।हमें बाकी व्यक्तियों को भी ऐसा करने से रोकना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को देनी चाहिए और साथ ही साथ उस व्यक्ति को भी समझाना चाहिए कि वो क्यों क़ानून को तोड़ रहा है और इसके कितने नुक्सान हैं।

हमें हमेशा अपने आस पास के वातावरण को साफ़ सुथरा रखना चाहिए ।अक्सर लोग जगह-जगह गंदगी करते रहते हैं और ये भूल जाते हैं कि इससे अन्यों को और विशेष कर पर्यटकों को कितनी परेशानी होती है।जब हम अपने घर में कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं कर सकते और हमेशा इसे साफ़ सुथरा देखना चाहते हैं तो हम अपने देश को गंदगी मुक्त क्यों नहीं रख सकते ?क्या ये देश हमारा घर नहीं है ?

 JAI.HIND...,...JAI.BHARAT

plzzzz mark brainliest..☺☺✌☺☺
Answered by dubeyakhileshm
8

Answer:

desh hita ka kya matlab hai

Similar questions