ढाँचे पर से कहानी लिखिए एवं शीर्षक दीजिए |
एक नौकर द्वारा हार चोरी करना -
सेठ का सभी नौकरों से पूछना - किसी का चोरी कबूल न करना - सेठ
द्वारा युक्ति करना - प्रत्येक को सात-सात इंच की लकड़ी देना - जादू की छड़ी होने की बात कहना - दूसरे दिन
देखने को कहना - चोर की लकड़ी एक इंच बढ़ जाएगी - घर जाकर हार चुरानेवाले नौकर का एक इंच लकड़ी
काटना - दूसरे दिन चोर का पकडे जाना- सीख ।
Answers
Answer:
कहानी
इस कहानी में एक सेठ होता है उसके चार नौकर होते हैं।
1 दिन उस सेठ का हार चोरी हो जाता हैं और उसके घर पर चार नोकरो के अलावा कोई भी नहीं होता है। तो वह चार नोकरो
से पूछता है कि उनमें से किसने चोरी की है। पर कोई भी चोरी को कुबूल नहीं करता है।
फिर उसने एक व्यक्ति से सुझाव लिया। उसने उस उसे सुझाव दिया कि कि वह प्रत्येक को 7 इंच की लकड़ी दें और उसे जादुई छड़ी बताएं और वह उनसे कहे कि वह अगले दिन उन छड़ियों को देखेगा जिसकी छड़ी 1 इंच बढ़ जाएगी वह चोर होगा।
तो हार चुराने वाला चोर बहुत डर गया उसने सोचा कि उसकी लकड़ी 1 इंच बढ़ जाएगी तो उसने उस लकड़ी को काट दिया। जब अगले दिन सेठ ने उस लकड़ी को देखा तो उसने चोर को पकड़ लिया क्योंकि बाकी व्यक्तियों की लकड़ी सात सात इंच की थी जबकि उस चोर की लकड़ी 1 इंच कम हो गई थी इस तरह उन्होंने चोर को पकड़ लिया।
शीर्षक
चोर करने वाला चाहे किसी भी तरीके से चोरी करे लेकिन कभी ना कभी उसकी चोरी पकड़ी ही जाती है जैसे कि इस कहानी में दिखाया गया है उन्होंने अपनी समझदारी से काम लेकर चोर को पकड़ लिया।