Difference between dengue and malaria in hindi
Answers
Answered by
0
जिसके चलते सामान्य बुखार को लोग भी डेंगू समझ लेते हैं, आज हम आपकी इसी दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं कि सामान्य, डेंगू और मलेरिया तीनों फीवर में अंतर क्या होता है?
सामान्य बुखार: आजकल बरसात का मौसम चल रहा है, जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार के रोग हो रहे हैं, अगर सर्दी के कारण आपको फीवर आ रहा है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप डॉक्टर्स से मिलिए और उसके बतायी दवाओं का सेवन करें।
मलेरिया बुखार: मलेरिया रोग मादा एनोफिलेज मच्छर के काटने से होता है। जिसके कारण मरीज के अंदर रक्तहीनता (एनीमिया) के लक्षण उभरते हैं जैसे चक्कर आना, साँस फूलना, द्रुतनाड़ी इत्यादि)। इसमें कंपकंपी के साथ बुखार आता है। मरीज को काफी शरीर में दर्द होता है, इसमें मरीज को 4-6 घंटे तक फीवर रहता है और जब बुखार उतरता है तो मरीज को काफी पसीना आने लगता है।
डेंगू बुखार: यह रोग अचानक तीव्र ज्वर के साथ शुरू होता है, जिसके साथ साथ तेज सिर दर्द होता है, मांसपेशियों तथा जोडों मे भयानक दर्द होता है जिसके चलते ही इसे हड्डी तोड़ बुखार कहते हैं। इसके अलावा शरीर पर लाल चकते भी बन जाते है जो सबसे पहले पैरों पे फिर छाती पर तथा कभी कभी सारे शरीर पर फैल जाते है। इसके अलावा पेट खराब हो जाना, उसमें दर्द होना, कमजोरी, दस्त लगना, ब्लेडर की समस्या, निरंतर चक्कर आना, भूख ना लगना भी लक्षण भी शामिल हैं।
सामान्य बुखार: आजकल बरसात का मौसम चल रहा है, जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार के रोग हो रहे हैं, अगर सर्दी के कारण आपको फीवर आ रहा है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप डॉक्टर्स से मिलिए और उसके बतायी दवाओं का सेवन करें।
मलेरिया बुखार: मलेरिया रोग मादा एनोफिलेज मच्छर के काटने से होता है। जिसके कारण मरीज के अंदर रक्तहीनता (एनीमिया) के लक्षण उभरते हैं जैसे चक्कर आना, साँस फूलना, द्रुतनाड़ी इत्यादि)। इसमें कंपकंपी के साथ बुखार आता है। मरीज को काफी शरीर में दर्द होता है, इसमें मरीज को 4-6 घंटे तक फीवर रहता है और जब बुखार उतरता है तो मरीज को काफी पसीना आने लगता है।
डेंगू बुखार: यह रोग अचानक तीव्र ज्वर के साथ शुरू होता है, जिसके साथ साथ तेज सिर दर्द होता है, मांसपेशियों तथा जोडों मे भयानक दर्द होता है जिसके चलते ही इसे हड्डी तोड़ बुखार कहते हैं। इसके अलावा शरीर पर लाल चकते भी बन जाते है जो सबसे पहले पैरों पे फिर छाती पर तथा कभी कभी सारे शरीर पर फैल जाते है। इसके अलावा पेट खराब हो जाना, उसमें दर्द होना, कमजोरी, दस्त लगना, ब्लेडर की समस्या, निरंतर चक्कर आना, भूख ना लगना भी लक्षण भी शामिल हैं।
Similar questions