Hindi, asked by kVansh111, 1 year ago

digambar ka samas vigrah

Answers

Answered by jhashruti823
64
ucha hai ambar jiska.
hope it helps.
Answered by bhatiamona
49

दिगम्बर का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

दिगम्बर का समास विग्रह=  दिशाएँ ही है जिसका अम्बर ऐसा वह

दिगम्बर में बहुब्रीहि समास में होता है |

दिगम्बर का विग्रह करने पर ‘वाला, है, जो जिसका, जिसकी, जिसके, वह’ आदि आते है।

Similar questions