Hindi, asked by rakesh9860, 1 year ago

Diye Gaye shabdon ke Aadhar par Kahani lekhan Kijiye Kisan Khazana 3 Kaamchor bete Khet ​

Attachments:

Answers

Answered by oav08213
29

Answer

किसान खजाना तीन कामचोर बेटे खेत

Explanation:

एक गाँव में एक किसान रहता था जिसके तीन बेटे थे लेकिन तीन के  तीनों एक दम कामचोर थे , उनके तीन कामचोर बेटे किसान की किसी भी काम में मदद नहीं करते थे और न ही कोई काम किया करते थे. किसान हमेशा दुखी रहता था की उसके जाने के बाद इनका क्या होगा एक दिन किसान बैठे बैठे ही एक उपाय बनाया, अगले दिन वह खेत में नहीं गया और बीमार होने का नाटक किया और अपने बेटों को अपने पास बुलाया , तीनों बेटे उसके पास पहुचे और पूंछा क्या काम है क्यूँ बुलाया है .

किसान ने कहा की मुझे तुम लोगों को खजाने  के बारे में बताना है जिसको मेरे पुरखों ने रखा था , मुझे तो जरुरत नहीं पड़ी लेकिन तुम लोग कामचोर हो इसलिए तुम लोग जा कर उसे ले लो.

तीनों पूंचे लगे कहा है खजाना;

किसान ने कहा हमारे खेत में ही किसी कोने में दबा हुआ है .

अगले दिन तीनों बेटे खेत जाकर पूरा खेत खोद डाला लेकिन उन्हें कोई खजाना नहीं मिला.

तब उसके बेटों ने कहा की खजाना तो नहीं है आप हमें जूठ बूल रहे है,

तब किसान ने कहा चलो अब खेत की खुदाई तो हो ही चुकी है तो हो सकता है फसल बोने के बाद ही हमें खजाना मिले तो किसान के बेटों ने बात मानी और खेत को बो दिया कुछ समय बाद जब गेहू की फसल लहलहा रही थे तब किसान ने कहा की इन्ही फसल में खजाने का सोना है , फसल काटने के बाद भी जब खजाना नहीं मिला तब किसान के बेटों ने फिर पुछा कहा है खाजाना तब किसान ने कहा की थोडा सब्र तो करो ; इतने में व्यापारी आया और किसान की फसल के दाम दिए .

फिर किसान ने समझाया ये रहा खजाना अगर तुम लोग भी ये खजाना चाहते हो तो हर साल इसी तरह मेहनत करो हर साल खजाना मिलेगा .

Similar questions