Hindi, asked by helenpeter9944, 1 year ago

doctor aur (and) mareez (patient) ke beech samvaad likiye

Answers

Answered by Geekydude121
12
मरीज़-- डॉक्टर साहब हर रोज बीमारी की गोली खाने से अच्छा है कि आप सारी गोलियों को एक बार खाने दिजिए।

डॉक्टर -- अगर ऐसा होता तो मैं ज़रुर सलाह देता आपको परंतु हमारे फिल्ड में ऐसा उपचार करने की सलाह नहीं है।

मरीज़-- क्या करुं डॉक्टर एक तो प्रेशर हाई ऊपर से शुगर। आय कम और दवाई महंगा। कहां,से लाऊं समझ नहीं आता।

डॉकटर-- आप खुश रहने का प्रयास किया करें देखेंगे आप जल्दी ठीक हो जाऐंगे।

मरीज़-- खुश कैसे रहूं डाक्टर दिन भर काम करता हूं। फिर घर पर बच्चों की ख्वाशे पूरा करने में जुटता हूं।बच्चे भले ही अपनी तकलीफ़ मुझसे छुपाएं।मैं तो जान जाता हूं।

डॉकटर-- आपके बच्चे समझदार है तभी तो वह आपको खुश देखना चाहते है,तभी तो अपनी बाते छुपाते हैं।आप खुश रहिए यही वह भी चाहते है।
एक महीने खुश रहिए अगले महिने देखना आपका प्रेशर बिल्कुल कंट्रोल हो जाऐगा।

मरीज़-- ठीक है,डॉक्टर।
Similar questions