Ek Kavita Banaye jaan se pyara hai mujhe mera Hindustan
Answers
मेरा हिन्दुस्तान
मेरा हिन्दुस्तान एक महान शक्ति है |
मेरा हिन्दुस्तान एक खूबसूरत देश है, जहां अभी तक संस्कृति और परंपरा कायम है।
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
मेरे हिन्दुस्तान में उपजाऊ मैदान, हरी घाटियाँ, देवदार, नदियाँ, पहाड़ और बहुत कुछ है।
मेरा देश तीन महासागरों से घिरा है - हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरबी समुद्र।
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
हिन्दुस्तान विविध धर्मों, जातियों और परंपराओं वाला एक लोकतांत्रिक देश है। मेरे देश के लोग प्यारे हैं।
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
यहाँ परंपरा कुछ अनोखी है। मेरी मातृभाषा पृथ्वी पर सबसे सुंदर भाषा है।
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
हम अलग-अलग भाषाएँ बोलते हैं। हर 25 किलोमीटर पर अलग-अलग संस्कृति का मनोरंजन होता है।
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
मेरे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है। भारत में सब मिलकर रहते है और सब सारे त्यौहार मिल के बनाते है |
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
यहाँ अतिथि को भगवान माना जाता है| इसलिए मुझे मेरा भारत बहुत अच्छा लगता है |
सबसे प्यारा ये वतन मेरा हिंदुस्तान है,
मुझे गर्व है मेरे हिन्दुस्तान देश में |