Math, asked by shrutikumarifbg5152, 1 year ago

एक अन्य व्यक्ति को आप अपने अध्ययन मेज पर रखे टेबल लैंप की स्थिति किस तरह बताएँगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
19

हल :  

हम टेबल लैंप की एक बिंदु A की तरह तथा टेबल की एक तल की तरह कल्पना कहते हैं।

टेबल के किन्हीं दो लंबवत के किनारों को लेते हैं , माना वे किनारे OX  तथा OY है। बड़े किनारे OX  से टेबल लैंप A की दूरी मापते हैं, माना यह दूरी 25 सेंमी है । पुनः छोटे किनारे OY से टेबल लैंप A की दूरी मापते हैं, माना यह दूरी 15 सेमी है । इस प्रकार किनारों OX तथा OY से टेबल लैंप की स्थिति (15,25) है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

(सड़क योजना) : एक नगर में दो मुख्य सड़कें हैं, जो नगर के केन्द्र पर मिलती हैं। ये दो सड़कें उत्तर-दक्षिण की दिशा और पूर्व-पश्चिम की दिशा में हैं। नगर की अन्य सभी सड़कें इन मुख्य सड़कों के समांतर परस्पर 200 मीटर की दूरी पर हैं। प्रत्येक दिशा में लगभग पाँच सड़कें हैं।  मीटर का पैमाना लेकर अपनी नोट बुक में नगर का एक मॉडल बनाइए। सड़कों को एकल रेखाओं से निरूपित कीजिए।  

आपके मॉडल में एक-दूसरे को काटती हुई अनेक क्रॉस-स्ट्रीट (चौराहे) हो सकती हैं। एक विशेष क्रॉस-स्ट्रीट दो सड़कों से बनी है, जिनमें से एक उत्तर-दक्षिण दिशा में जाती है। और दूसरी पूर्व-पश्चिम की दिशा में। प्रत्येक क्रॉस-स्ट्रीट का निर्देशन इस प्रकार किया जाता है: यदि दूसरी सड़क उत्तर-दक्षिण दिशा में जाती है और पाँचवीं सड़क पूर्व-पश्चिम दिशा में जाती है और ये एक क्रॉसिंग पर मिलती हैं, तब इसे हम क्रॉस-स्ट्रीट (2,5) कहेंगे। इसी परंपरा से यह ज्ञात कीजिए कि  

(i) कितनी क्रॉस-स्ट्रीटों को (4, 3) माना जा सकता है।  

(ii) कितनी क्रॉस-स्ट्रीटों को (3, 4) माना जा सकता है।

https://brainly.in/question/10167818

निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दीजिए: (i) कार्तीय तल में किसी बिन्दु की स्थिति निर्धारित करने वाली क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर रेखाओं के क्या नाम हैं?(ii) इन दो रेखाओं से बने तल के प्रत्येक भाग के नाम बताइए।(ii) उस बिन्दु का नाम बताइए जहाँ ये दो रेखाएँ प्रतिच्छेदित होती हैं।

https://brainly.in/question/10167819

Attachments:
Similar questions