Hindi, asked by poosasreenivas1971, 6 months ago

एक बार वीर कुंवर सिंह को अपनी सेना के साय गंगा पार करनी थी। अंग्रेजी
सेना निरन्तर उनका पीछा कर रही थी, पर कुंवरसिंह मी कम चतुर नहीं थे।
उन्होंने अफ़याह फैला दी कि वे अपनी सेना को बलिया के पास हाथियों पर
चढ़ाकर पार कराएंगे। फिर क्या था, अंग्रेज सेनापति डगलस बहुत बड़ी सेना
लेकर बलिया के निकट गंगा तट पर पहुंचा और कुंवर सिंह की प्रतीक्षा करने
लगा। कुंवर सिंह ने बलिया से सात मील दूर शिवराजपुर नामक स्थान पर
अपनी सेना को गंगा पार करा दिया। जब डगलस को इस घटना की सूचना
मिली तो वह भागते हुए शिवराजपुर पहुंचा, पर कुंवरसिंह की तो पूरी सेना
गंगा पार कर चुकी थी। एक अंतिम नाव रह गई थी और कुंवरसिंह उसी पर
सवार थे। अंग्रेज सेनापति डगलस को अच्छा मौका मिल गया। उसने गोलियाँ
बरसानी आरंभ कर दी। कुंवर सिंह के बाएँ हाथ की कलाई को मैदती हुई
गोली निकल गई।
प्रभः
1. अंग्रेजी सेना किसका पीछा कर रही थी?
2. अफवाह फैलाने की बात क्यों की गयी?
3. सेना को गंगा पार कैसे करवाया गया?
4 डगलस ने कैसे मौके का फायदा उठाया?
5. प्रस्तुत गयांश किस पाठ से लिया गया है?​

Answers

Answered by himanshisoni172
1
  1. kunwar Singh
  2. kyuki be angrejo ko bhatkana chahte the
  3. unhone shivraj our se sabhi ko Ganga past kra do
  4. unhone is baat Ka fayada uthaya ki kunwar Singh akele h
  5. veer kunwar singh
Similar questions