एकीकरण से क्या आशय है इसके उद्देश्य तथा लाभ हानि को बताइए
Answers
एकीकरण से आशय उस प्रक्रिया से है, जब दो या दो से अधिक कंपनियां, जो एक सा व्यापार कर रही होती हैं, वह आपस में हाथ मिला कर एक नई बड़ी कंपनी का निर्माण करती हैं।
एकीकरण का उद्देश्य इस प्रकार है.
खर्चे कम होना : एकीकरण के कारण जब दो या दो से अधिक कंपनियां आपस में हाथ मिला लेते हैं तो उनके खर्चे कम हो जाते हैं।
प्रतिस्पर्धा गायब हो जाना कंपनियों के आपस में हाथ मिला लेने से उनके बीच की प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाती है।
व्यापार पर नियंत्रण होना : जब कंपनियां मिलकर एक हो जाती हैं तो वह बाजार में अधिक व्यापार पर नियंत्रण स्थापित कर पाती हैं।
उत्पादन का बढ़ना : जब दो या दो से अधिक कंपनियां हाथ मिलाते हैं तो उत्पादन की मात्रा भी बढ़ती है।
पूंजी में वृद्धि होना : कंपनियों के आपस में हाथ मिलाने से उनकी कुल पूंजी में वृद्धि होती है।
बाजार पर वर्चस्व कायम होना जब दो या दो से अधिक कंपनियां हाथ मिला लेती हैं तो वह बाजार पर अपना वर्चस्व बना लेती हैं।
एकीकरण की हानियां.
दो या अधिक कंपनियों के हाथ मिलाने से उनका व्यापार बड़ा हो जाता है और उसके प्रबंधन में अनेक कठिनाइयां आती हैं। कर्मचारियों का आपस में सहयोग नहीं रहता। एकीकरण का दोष होने पर बाजार में एकाधिकार का खतरा बढ़ जाता है और बाजार में संबंधित वस्तुओं की कीमत में वृद्धि होती है। कंपनियों के आपस में हाथ मिला लेने से उनका दायरा बढ़ता है। इससे छोटे व्यापारियों का को खतरा उत्पन्न होता है।
Answer:
जब दो या दो से अधिक फर्म एक जैसा व्यापार करती हो , एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा समाप्त करना चाहती हो
Explanation:
जब दो या दो से अधिक फर्म एक जैसा व्यापार करती हो , एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा समाप्त करना चाहती हो, अधिक लाभ प्राप्त करना चाहती हो,किसी अन्य उद्देश्य से एक साथ मिलने का निर्णय लेती है और फर्म के रूप में व्यापार चलाने का निश्चय भी करती है तो उसे ‘साझेदारी फर्म का एकीकरण’ कहा जाता हैं।
उदाहरण– मार्केट में Jio 4G आने से लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी की छुट्टी हो गई। कुछ कंपनियां तो बंद हो गए लेकिन कुछ ने अपना पांव जमाए रखा जैसे कि- एयरटेल लेकिन Vodafone और Idea दो अलग-अलग कंपनी थी । Jio 4G के आने से यह पूरी तरह से लगभग बर्बाद हो गया था लेकिन इन्होंने एकीकरण का रास्ता चुना और मार्केट में फिर से वापस आए जिसे आज आप VI के नाम से जानते हैं। जहां V का मतलब वोडाफोन और I का मतलब आईडिया
एकीकरण के उद्देश्य हैं
एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा यानी कि कंपटीशन को समाप्त करना।
लाभ में अधिक वृद्धि के लिए
बिजनेस को बड़े पैमाने पर ले जाने हेतु
बाजार में एकाधिकार की स्थिति प्राप्त करना
अनावश्यक खर्चों को कम करने के लिए
#SPJ2