Math, asked by aisabhi4279, 1 year ago

एक नगर में टैक्सी का किराया निम्नलिखित है : पहले किलोमीटर का किराया 8 रु है और उसके बाद की दूरी के लिए प्रति किलोमीटर का किराया 5 रु हैं। यदि तय की गई दूरी x किलोमीटर हो, और कुल किराया y रु हो, तो इसका एक रैखिक समीकरण लिखिए और उसका आलेख खींचिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
18

हल :

दिया है : तय की गई दूरी = x km

1 किलोमीटर के बाद तय की गई दूरी = (x - 1)km

पहले किलोमीटर का किराया = ₹ 8

अगले (x - 1) किमी के लिए किराया = (x - 1) × 5  = 5(x - 1)  

प्रश्नानुसार,  

कुल किराया  = y

पहले किलोमीटर का किराया + अगले (x - 1) किमी के लिए किराया = y

8 + 5(x - 1) = y

8 + 5x - 5 = y

5x + 8 - 5 = y  

5x + 3 = y  

5x - y + 3 = 0

अतः, रैखिक समीकरण  5x - y + 3 = 0  

सारणी और आलेख नीचे चित्र में प्रदर्शित किए गए हैं।

आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।

समीकरण को हम इस प्रकार लिख सकते हैं  

y =  5x + 3 ………..(1)

समीकरण (1) में x = 0 रखने पर y = 3 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 0 + 3

y = 0 + 3  

y = 3  

समीकरण (1) में x = 1 रखने पर y = 8 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 1 + 3

y = 5 + 3  

y = 8

समीकरण (1) में x = 2 रखने पर y = 13 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 2 + 3

y = 10 + 3  

y = 13

अतः सारणी से तीनों बिंदुओं A(0,3), B(1,8) , C(2,13) को अंकित करके आलेख खींचते हैं तथा उन्हें एक रेखा ABC द्वारा मिलाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

यदि बिंदु (3, 4) समीकरण 3y = ax + 7 के आलेख पर स्थित है, तो a का मान ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10168552

 

बिंदु (2, 14) से होकर जाने वाली दो रेखाओं के समीकरण लिखिए। इस प्रकार की और कितनी रेखाएँ हो सकती हैं, और क्यों?  

https://brainly.in/question/10168308

Attachments:
Answered by Yuvrajaaseri2007
1

Step-by-step explanation:

हल :

दिया है : तय की गई दूरी = x km

1 किलोमीटर के बाद तय की गई दूरी = (x - 1)km

पहले किलोमीटर का किराया = ₹ 8

अगले (x - 1) किमी के लिए किराया = (x - 1) × 5  = 5(x - 1)  

प्रश्नानुसार,  

कुल किराया  = y

पहले किलोमीटर का किराया + अगले (x - 1) किमी के लिए किराया = y

8 + 5(x - 1) = y

8 + 5x - 5 = y

5x + 8 - 5 = y  

5x + 3 = y  

5x - y + 3 = 0

अतः, रैखिक समीकरण  5x - y + 3 = 0  

आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।

समीकरण को हम इस प्रकार लिख सकते हैं  

y =  5x + 3 ………..(1)

समीकरण (1) में x = 0 रखने पर y = 3 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 0 + 3

y = 0 + 3  

y = 3  

समीकरण (1) में x = 1 रखने पर y = 8 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 1 + 3

y = 5 + 3  

y = 8

समीकरण (1) में x = 2 रखने पर y = 13 प्राप्त होता है।

y = 5x + 3

y = 5 × 2 + 3

y = 10 + 3  

y = 13

Graph is drawn in image.

I hope it's helpful for you.

Attachments:
Similar questions