Math, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

एक पासे को दो बार फेंका जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि
(i) 5 किसी भी बार में नहीं आएगा?
(ii) 5 कम से कम एक बार आएगा?
संकेतः एक पासे को दो बार फेंकना और दो पासों को एक साथ फेंकना एक ही प्रयोग माना जाता है।

Answers

Answered by abhi178
20
एक पसे को दो बार फेंका जाता है ।
अतः पासे फेंके जाने पर प्राप्त सभी संभावना , S = {(6, 1), (6, 2), (6, 3), (6, 4), (6, 5), (6, 6), (5, 1), (5, 2), (5, 3), (5, 4), (5, 5), (5, 6), (4, 1), (4, 2), (4, 3), (4, 4), (4, 5), (4, 6), (3, 1), (3, 2), (3, 3), (3, 4), (3, 5), (3, 6), (2, 1), (2, 2), (2, 3), (2, 4), (2, 5), (2, 6), (1, 1), (1, 2), (1, 3), (1, 4), (1, 5), (1, 6) }
अर्थात, n(S) = 6 × 6 = 36

(i) माना कि A अनुकूल सम्भवना को दर्शाता है ।
A = {(6, 1), (6, 2), (6, 3), (6, 4), (6, 6), (4, 1), (4, 2), (4, 3), (4, 4), (4, 6), (3, 1), (3, 2), (3, 3), (3, 4), (3, 6), (2, 1), (2, 2), (2, 3), (2, 4), (2, 6), (1, 1), (1, 2), (1, 3), (1, 4), (1, 6) }
अर्थात, n(A) = 36 - 11 = 25
अब, P(A) = 25/36

(ii) माना कि B यह दर्शाता है की 5 कम से कम एक बार आएगा ।
n(B) = 36 - 25 = 11
चूँकि 5 किसी भी बार नही आने की सम्भवना + 5 कम से कम एक बार आने की सम्भवना = 36
अब, P(B) = 11/36
Answered by Swarnimkumar22
21
हल -

एक पासे को दो बार फेंकने पर कुल परिणाम
(1,1),(1,2),(1,3),(1,4),(1,5),(1,6)
(2,1),(2,2),(2,3),(2,4),(2,5),(2,6)
(3,1),(3,2),(3,3),(3,4),(3,5),(3,6)
(4,1),(4,2),(4,3),(4,4),(4,5),(4,6)
(5,1),(5,2),(5,3),(5,4),(5,5),(5,6)
(6,1),(6,2),(6,3),(6,4),(6,5),(6,6)

कुल परिणाम = 36

(1.)

5 किसी भी बार ना आने के कुल परिणाम
(1,1),(1,2),(1,3),(1,4),(1,6)
(2,1),(2,2),(2,3),(2,4),(2,6)
(3,1),(3,2),(3,3),(3,4),(3,6)
(4,1),(4,2),(4,3),(4,4),(4,6)
(6,1),(6,2),(6,3),(6,4),(6,6)

कुल परिणाम = 25

25 किसी भी बार ना आने की प्रायिकता = 25/36 ..............(1)

(2.)

P(E) + P(E') = 1

समीकरण 1 से मान रखने पर

 \frac{25}{36}  + P(E)


प्रायिकता 5 कम से कम एक बार आए

1 -  \frac{25}{36}  \\  \\  \frac{36 - 25}{36}  \\  \\  \frac{11}{36}
Similar questions