Computer Science, asked by yashraj9209, 11 months ago

एक संगठन में प्रबंधकों के लिए रिपोर्ट तैयार की जानी है, जिसमें पिछले 5 वर्षों में विक्री दर्शाने वाले आलेख और अगले वर्ष के लिए भविष्यवाणी सहित वर्ष में हुई कुल विक्री शामिल हो। इस प्रयोजन के लिए कौन-सा आउटपुट डिवाइस उचित होगा और क्यों?

Answers

Answered by AsadSiddiqui231342
0

Answer:

hii

I cannot use English language

Answered by Dhruv4886
0

"एक संगठन में प्रबंधकों के लिए रिपोर्ट तैयार की जानी है, जिसमें पिछले 5 वर्षों में विक्री दर्शाने वाले आलेख और अगले वर्ष के लिए भविष्यवाणी सहित वर्ष में हुई कुल विक्री शामिल हो। इस प्रयोजन के लिए जो आउटपुट डिवाइस उचित होगा वो कारन के साथ लिखा गया है-

•        इस प्रयोजन के लिए आउटपुट डिवाइस के तौर पर मॉनिटर और प्रिंटर को ब्याबहार किया जायेगा।

•        इस प्रोयोजों में पिछले 5 साल का बिक्री दर्शाने के लिए हार्डकॉपी आउटपुट चाहिए होगा ताकि जब भी अबस्यक्ता हो इनका उपयोग किया जा सकता है।

•         औए अगले 5 बर्षो के लिए एक हार्डकॉपी और एक सॉफ्टकॉपी की जरुरत होगा। ताकि सॉफ्टकॉपी को भविष्य के लिए उसे संचित किया जा सके और कभी भी जरुरत होने पे ब्याबहार किया जा सके इसीलिए एक हार्डकॉपी की भी जरुरत होगी।

"

Similar questions