Computer Science, asked by Veerana22791, 7 months ago

प्रिंटरों की उपयोगिता का विवरण दें।

Answers

Answered by AsadSiddiqui231342
1

Answer:

आज हम जानेंगे की प्रिंटर क्या है? (What is Printer in Hindi), प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer in Hindi), प्रिंटर का उपयोग (Use of Printer in Hindi) । इन सभी प्रशनो के जवाब आये आसन और विस्तृत रूप से जानते है। जैसा की हम जानते है की प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो दस्तावेज़ों (काग़ज़) और चित्रों को प्रिंट (Print) करता है, तथा जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में कनवर्ट (Convert) करता है। यह एक बाह्य आउटपुट डिवाइस (Output Device) है यह डेटा प्रिंट करता है जो कंप्यूटर द्वारा संसाधित होता है। प्रिंटर को मोटे तौर पर दो समूहों में वर्गीकृत किया जाता है:-

Answered by Dhruv4886
0

"प्रिंटरों की उपयोगिता का विवरण दिया गया है-

•        प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो निशान, तस्वीर और चिन्हों को पेपर पर मुद्रित करता है।प्रिंटर बोहोत तरह के हिट है उनको ब्याबहार करने के लाभ है-

•        डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर- इस प्रिंटर का मुख्य लाभ यह है कि इनसे कार्बन कॉपी तैयार किया जा सकता है। ये प्रिंटआउट के बोहुत साड़ी प्रतियां प्राप्त करने का सस्ता औए विश्वसनियो तरीका है।

•        इंकजेट प्रिंटर- ये प्रिंटर दूसरे प्रिंटेरो को तुलना में हलके है और कुछ तो इतने छोटे है कि उन्हें छोटे बॉक्स में रखकर इधर उधर ले जाया जा सकता है।

•        लेज़र प्रिंटर- इस प्रिंटर में शोर नही होता, गति तीब्र होते है और ये उच्च गुणबत्ता वाले प्रिंटर है।

"

Similar questions