Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

एक समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा 2a है। उसके प्रत्येक शीर्षलंब की लंबाई ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by abhi178
37
माना कि ABC एक समबाहु त्रिभुज है।

प्रश्न से , दिया गया है कि त्रिभुज की एक भुजा =2a

माना कि त्रिभुज के शीर्ष A से एक लम्ब AD, भुजा BC पर डाला गया।

तो हमें शीर्ष लम्ब AD की लम्बाई ज्ञात करनी है ।

हम जानते हैं कि समबाहु त्रिभुज का शीर्ष लम्ब सम्मुख भुजा को दो बराबर भागों में बाँटती है।

अत: त्रिभुज ABC में,
BD = DC =1/2 BC = 1/2×2a = a [∵ BD+DC=BC = 2a]

अब त्रिभुज ABD में,
AB = 2a, BD = a तथा ∠ADB=90°

अत: पाइथागोरस प्रमेय के आधार पर,

AB² = BD² + AD²

⇒ (2a)²  = a² + AD²

⇒ AD² = 4a² – a²

⇒ AD² = 3a²

⇒AD=√3a

अत: दिये गये त्रिभुज ABC का प्रत्येक शीर्ष लम्ब की लम्बाई = √3a.
Attachments:
Answered by Swarnimkumar22
14
माना ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसकी प्रत्येक भुजा 2a है रेखा BC पर डाला गया शीर्ष लम्ब AD है हम जानते हैं किसी रेखा पर डाला गया लंब 90° अंश का होता है
किसी समदिबाहु त्रिभुज का शीर्ष लंब समद्विबाहु त्रिभुज के सम्मुख भुजा को सम विभाजित करता है

BD = DC = a

ΔADB में

कण² = लंब² + अाधार ²

AB² = AD² + BD²

(2a) ² = (AD) ² + a²

प्रश्न से - AB = 2a

4A² = (AD)² + a²

(AD)² = 3a

AD = √3a

अतः प्रत्येक शीर्ष लंब की लंबाई √3a है
Attachments:
Similar questions