Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

एक टंकी, जिसके आंतरिक मापन 150 cm × 120 cm × 110 cm हैं, में  129600 cm^3 पानी है। इस पानी में कुछ छिद्र वाली ईंटें तब तक डाली जाती हैं, जब तक कि टंकी पूरी ऊपर तक भर न जाए। प्रत्येक ईंट अपने आयतन का \frac{1}{17} पानी सोख लेती है। यदि प्रत्येक ईंट की माप 22.5 cm × 7.5 cm × 6.5 cm हैं, तो टंकी में कुल कितनी ईंटें डाली जा सकती हैं, ताकि उसमें से पानी बाहर न बहे?

Answers

Answered by Swarnimkumar22
20


दिया है - एक टंकी, जिसके आंतरिक मापन 150 cm × 120 cm × 110 cm हैं, या 1980000cm³
जिसमें  129600 cm^3 पानी है।

हल-

अतः टंकी में भरी जाने वाली ईटों का आयतन =
टंकी का आयतन - टंकी में मौजूद पानी का आयतन

=> 1980000 - 129600 = 1850400cm³

मान लीजिए छिद्र वाली ईटों की संख्या = x
अब x ईटों का आयतन = x * 22.5 * 7.5 * 6.5 = 1096.875x



हम जानते हैं प्रत्येक ईट अपने आयतन का( 1/17 )पानी सोख लेती है अतः x ईटो द्वारा सोखा गया पानी का आयतन

\frac{x}{17}  \times (1096.875)

प्रश्न अनुसार

1850400 +  \frac{x}{17} (1096.875) \\ \\   = 1096.875x

1850400 =  \frac{16x}{17} (1096.875) \\  \\ x = 1792.41


अतः टंकी में कुल 1792. ईटे डाली जा सकती हैं


Anonymous: Good
Swarnimkumar22: Thank you
Anonymous: :)
Similar questions