Hindi, asked by sumanbelwal3174, 3 months ago

एक देश की धरती दूसरे देश को सुगंध भेजती है " -कथन का भाव स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by Anonymous
9

Explanation:

इसका अर्थ है की एक देश की धरती दूसरे देश को अपनी मिट्टी के रूप मे अपना प्रेम भरा संदेश भेजती है। सीमाये केवल इंसानो को बाँध सकती है। परंतु इन प्रेम के संदेशों को नही। ये एक देश के लोगो को दूसरे देश के लोगो से जोडती है।

Mark me as the brainlist

Answered by nehrubhardwaj2180
1

Explanation:

एक देश की धरती अपने सुगंध व प्यार को पक्षियों के माध्यम से दूसरे देश को भेजकर सध्दावना का संदेश भेजती है। भाव यह है कि जब एक जगह की धरती अपनी भूमि में उगने वाले फुलों की सुगंध को, पानी को, बादलों के रूप में भेजते हुए नहीं झिझकते अर्थात भेदभाव नहीं करती बल्कि समान भाव से अपना प्रेम संदेश भेजती है तो हम मनुष्य क्यों नहीं इस भावना से प्रेरित होकर आपस में सध्दावना बनाये रखते।

I hope this answer will help you.... Thank You.

Similar questions