एक वेब पेज में क्या-क्या अवयव होते हैं ? समझाइये।
Answers
Answered by
1
¿ एक वेब पेज में क्या-क्या अवयव होते हैं ? समझाइये।
✎... एक वेब पेज मे एक यूआरएल होता है। वेब पेज मे हाइपर लिंक हो सकता है, उसमे टेक्स्ट होता है, ग्राफिक्स होता है। आडियो हो सकता है, वीडिओ हो सकता है और छवियां (इमेज) हो सकती हैं।
एक वेब पेज इंटरनेट पर एकल रूप से बनाया गया एक पेज होता है। वेबपेज (Web page) एक एचटीएमएल (HTML) डॉक्यूमेंट होता है, जो इंटरनेट पर आसानी से बनाया जा सकता है। किसी भी वेबपेज को बनाने के लिए किसी वेबसाइट की अनिवार्यता जरूरी नहीं होती। इसको साधारण नोटपैड पर पर भी बनाया जा सकता है और किसी वेबपेज को बनाने के लिये किसी एडवांस तकनीकी जानकारी अथवा तकनीकी टूल्स की भी जरूरत नहीं होती।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions