Math, asked by Sahilsingh2637, 1 year ago

एक वृत्त खींचिए और दो एक दी गई रेखा के समांतर दो ऐसी रेखाएँ खींचिए की उनमें से एक स्पर्श रेखा हो तथा दूसरी छेदक रेखा हो |

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Step-by-step explanation:

दी गई सूचना के अनुसार हम एक वृत्त खींचते हैं जिसका चित्र नीचे संलग्न है। वृत्त का केंद्र O और l दी गई रेखा हो।

अब, m  और n दो ऐसी रेखाएं हैं जो रेखा l के इस तरह समांतर है कि m स्पर्श रेखा भी है और के l समांतर भी है और n  वृत्त की एक छेदक रेखा भी है और l के समांतर भी ।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(i) किसी वृत्त की स्पर्श रेखा उसे...........................बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती है |

(ii) वृत्त को दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करने वाली रेखा को ................कहते हैं |

(iii) एक वृत्त की ................समांतर स्पर्श रेखाएँ हो सकती हैं |

(iv) वृत्त तथा उसकी स्पर्श रेखा के उभयनिष्ट बिन्दु को .........कहते हैं |

https://brainly.in/question/12660104

5 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के बिन्दु प पर स्पर्श रेखा PQ केंद्र O से जाने वाली एक रेखा से बिन्दु Q पर इस प्रकार मिलती है की OQ = 12 सेमी | PQ की लंबाई है :

(A) 12 सेमी

(B) 13 सेमी

(C) 8.5 सेमी

(D) √119 सेमी

https://brainly.in/question/12660103

Attachments:
Similar questions