एकल परिवार अर्थात माता-पिता और बच्चे तथा संयुक्त परिवार अर्थात दादा दादी जी चाचा चाची पापा मम्मी बच्चे आप इनमें से किस परिवार के श्रेष्ठ मानते हैं और आप इनमें से किस प्रकार के परिवार के साथ रहना पसंद करते एकल परिवार में यह संयुक्त परिवार में अपना अनुभव 50 शब्द में लिखिए
plss help me.
Answers
Answer:
एकाकी परिवार मे सदस्य संख्या कम होती है, जबकि संयुक्त परिवार मे सदस्यों की संख्या अधिक होती है।
इसलिए मैं इनमें से संयुक्त परिवार को सबसे श्रेष्ठ मानती हूं क्योंकि
एकल परिवारों का सबसे बड़ा नुकसान यही हैं कि वे परिवार की अखंडता और एकता पर बहुत गहरा प्रहार करते हैं. माता-पिता बड़े शौक से यह सोचकर अपने बच्चों का पालन पोषण और उनकी अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करते हैं कि वृद्धावस्था में उनके बच्चे उन्हें सहारा देंगे. लेकिन होता इसका एकदम उलटा है. बच्चे काबिल बनने के बाद अपने अभिभावकों के बलिदानों और प्रेम की परवाह किए बगैर उनसे अलग अपनी एक नई दुनियां बसा लेते हैं, जिसमें माता-पिता के प्रति भावनाओं और उत्तरदायित्वों के लिए कोई स्थान नहीं होता.
एकल परिवार (nuclear family)
एकल परिवारों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि पति-पत्नी दोनों ही अब आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहते हैं, जिसके चलते खुद से संबंधित किसी भी मसले में दूसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाता. एक-दूसरे से दूर रहने की वजह से पारिवारिक सदस्यों में आपसी मेलजोल की भावना भी कम होने लगती है.
आज की बढ़ती हुई महंगाई और भागती-दौड़ती जीवनशैली को देखा जाए तो एकल परिवारों के केवल नुकसान ही नहीं कई फायदे भी नज़र आते हैं. वर्तमान आर्थिक हालात ऐसे नहीं हैं कि घर का एक सदस्य आजीविका कमा कर लाए और बाकी सदस्य उतने से ही संतुष्ट हो अपना जीवन यापन करने की बात सोचें. जबकि पहले परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं. पहले एक व्यक्ति की आमदनी पूरे परिवार का भरण-पोषण करने केलिए काफी थी इसलिए उस वक्त तो संयुक्त परिवार की महत्ता समझ में आती थी किंतु बदलते दौर में संयुक्त परिवार की व्यवहार्यता पर प्रश्न चिंह लगना स्वाभाविक है.
संयुक्त परिवार (joint family)
आज शहरी संस्कृति भले ही संयुक्त परिवारों को खत्म करती जा रही है लेकिन गांवों में आज भी लोग एक साथ रहना पसंद करते हैं।
संयुक्त परिवार में जो लोग रहते हैं उनको जीवन का भरपूर आनंद महसूस होता है। परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के सुख दु.ख में सहभागी होते हैं। पुरुष यदि रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर भी है तो महिलाओं को अकेलापन नहीं अखरता। काम को बांटने से इसका बोझ हल्का भी हो जाता है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि परिवारों के संयुक्तसामाजिक कार्य बहुत बार एक साथ आने पर संयुक्त परिवार में सभी सदस्य मिल बांट कर उस कार्य को पूरा करते है। उनके आपसी अनुभवों का भी एक दूसरे को काफी सहारा मिलता है। संयुक्त परिवार में होने वाला कोई भी कार्य सब की रजा मंदी से घर के मुखिया के निर्णय के बाद किया जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी कार्य गलत होनेकी संभावना नहीं रहती है।
Explanation:
I hope this help you