एकसमान विद्युत क्षेत्र पर विचार कीजिए।
(a) इस क्षेत्र का भुजा के वर्ग के उस पाश्र्व से जिसका तल /z तल के समांतर है, गुजरने वाला फ्लक्स क्या है?
(b) इसी वर्ग से गुजरने वाला फ्लक्स कितना है यदि इसके तल का अभिलंब x-अक्ष से का कोण बनाता है?
Answers
दिया है -
विद्युत क्षेत्र E = 3 × 10^{3} î
a)
वर्ग की भुजा a = 10 cm = 10 × 10^{-2}
तथा वर्ग Y-Z तल के समांतर है
अतः वर्ग का क्षेत्रफल A = aj^ × ak^
= a^{2} î
= 10^{-2} î m^{2}
अतः निर्गत फ्लक्स ∅ = E.A
= 3× 10^{3} î . 10^{-2} î
∅ = 30 N-m^{2}/ C
b)
जब वर्ग के तल का अभिलम्ब अर्थात A की दिशा X-अक्ष के साथ 60' कोण पर है तब निर्गत फ्लक्स
∅ = EAcosθ
= 3 × 10^{3} × 10^{-2} × cos60'
= 30 × 1/2
∅ = 15 N-m^{2}/C
(a) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, = 3 × 10^3 î N/C
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, |Ế|= 3 × 10^3 N / C
वर्ग की भुजा , s = 10 cm = 0.1 m
वर्ग का क्षेत्रफल, A = s^2 = 0.01 m^2
वर्ग का तल y-z समतल के समानांतर है। इसलिए, तल और विद्युत क्षेत्र के लिए सामान्य इकाई वेक्टर के बीच का कोण, θ = 0°
तल के माध्यम से फ्लक्स निम्नानुसार संबंध द्वारा दिया जाता है,
∅ = |Ế|Acos θ
= 3× 10^{3} x 0.01 x cos 0°
∅ = 30 N m^{2}/ C
(b) प्लेन x- अक्ष के साथ 60 ° का कोण बनाता है। इसलिए, θ = 60 °
फ्लक्स, ∅ = |Ế|Acosθ
= 3 × 10^{3} × 0.01 × cos60 °
= 30 × 1/2
∴ ∅ = 15 N m^{2}/C