India Languages, asked by keertymonga5938, 7 months ago

(एकवचन)
अधोलिखितानां वाक्यानां निर्देशानुसारं वचनं परिवर्तयत-
नीचे लिखे वाव्यों के निर्देशानुसार बचन बदलिए-
Change the number of the following sentences as directed
ताः अध्यापिका: गच्छन्ति।
(ii) तौ भोजनं खादिष्यतः। (बहुवचने)
(it) वयं राष्ट्रध्वजं नमामः।
(iv) नरः भिक्षुकाय भिक्षा यच्छति। (द्विवचने)
(यवां चित्रं पश्यथः।​

Answers

Answered by shivamsingh071105
0

Answer:

शब्द के जिस रूप से उसके एक होने का बोध हो, वह एकवचन कहलाते हैं । जैसे- स्त्री, घोड़ा, नदी, रुपया आदि।

बहुवचन - शब्द के जिस रूप से उसके एक से अधिक होने का बोध हो, वह बहुवचन कहलाते हैं । जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये आदि।

वचन परिवर्तन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

1.  कुछ शब्द सदैव बहुवचन के रूप में ही प्रयोग किये जाते हैं; जैसे - हस्ताक्षर, आँसू, दर्शन, प्राण, दाम, अक्षत, लोग आदि ।

2.  कुछ शब्द सदैव एकवचन के रूप में ही प्रयोग होते हैं; जैसे - बारिश, पानी, दूध, घी, दही, आकाश, जनता आदि ।

3.  द्रव्यवाचक संज्ञा तथा भाववाचक संज्ञा का प्रयोग सदैव एकवचन में ही होता है; जैसे - राजा हरिश्चंद्र सदैव सत्य बोलते थे ।

4.  आदरसूचक शब्दों में सदैव बहुवचन का प्रयोग किया जाता है; जैसे - माता जी बाज़ार गई हैं ।

Similar questions