Sociology, asked by rijulsharma7851, 10 months ago

एन. के. सिंघी के अनुसार आधुनिकता के कौन-से तत्व होते हैं?

Answers

Answered by nupurray1976
0

Explanation:

baggy to ft Chris e t r really pretty t 5y

Answered by shishir303
0

समाजशास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान एन. के. सिंघी के अनुसार आधुनिकता के तीन प्रमुख तत्व होते हैं, जो इस प्रकार हैं...

  • तार्किकता — आधुनिकता की अवधारणा का आधार तर्क ही है। तर्क के बिना आधुनिकता की प्रक्रिया को समझा नहीं जा सकता। तर्क की कसौटी पर कसकर ही व्यक्ति सही और गलत तत्वों की पहचान कर पाता है।
  • वैज्ञानिकता — वैज्ञानिकता आधुनिकता की प्रक्रिया का सार है। वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ही घटनाओं की तथ्यात्मक जांच की जा सकती है। विज्ञान के कारण ही किंतु या परंतु का भेद मिटाकर एक निश्चित राय बनायी जाती है।
  • आर्थिक संरचना — किसी भी समाज का विकास उसकी आर्थिक संरचना पर आधारित होता है। यदि समाज की आर्थिक संरचना मजबूत है, तो समाज विकसित समाज होगा और यदि समाज आर्थिक रूप से कमजोर है तो समाज में विकास की संभावनाएं कम हो सकती हैं। आधुनिकता के लिए विकसित समाज आवश्यक है।
Similar questions