EQUATION शब्द के अक्षरों से कितने, अर्थपूर्ण या अर्थहीन, शब्दों की रचना की जा सकती है, जबकि स्वर तथा व्यंजक एक साथ रहते हैं ?
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
EQUATION शब्द में कुल 8 अक्षर है जिनमे 5 स्वर तथा 3 व्यंजन है।
अतः स्वर अक्षरों का क्रमचय = 5!
= 5*4*3*2*1
= 120
तथा व्यंजन अक्षरों का क्रमचय = 3 !
= 3*2*1
= 6
स्वरों को एक साथ रखने पर EUAIO तथा व्यंजनों को एक साथ रखने पर QNT दो समूह बनते है। स्वरों तथा व्यंजनों को 2 प्रकार से लिखा जा सकता है - पहले स्वर ले या पहले व्यंजन ले।
अतः EQUATION शब्द के अक्षरों से बनने वाले अर्थपूर्ण या अर्थहीन शब्द जबकि स्वर तथा व्यंजन एक साथ लें = 2*5!*3!
= 2*120*6
= 1440
हल :
शब्द EQUATION में व्यंजनों की संख्या
= 3 ( N , Q , T )
शब्द EQUATION में स्वरों की संख्या = 5 ( A , E ,I O , U ) |
सभी स्वरों को एक - साथ तथा सभी व्यंजनों को एक - साथ रखना है ।
सभी स्वरों को एक अक्षर तथा सभी व्यंजनों को एक अक्षर मानने पर कुल दो अक्षर होंगे ।
इन दो अक्षरो को परस्पर विन्यसित करने की विधियों की संख्या = 2 !
अब सभी पाँच स्वरों को परस्पर व्यवस्थित करने की विधियाँ = 5 !
और सभी तीन व्यंजनों को परस्पर व्यवस्थित करने की विधियाँ = 3 ! .
आधारभूत गणना सिद्धान्त से क्रमचयों की कुल संख्या = 2 ! x 5 ! x3 !
= 2× 1×5×4×3×2×1×3×2×1
= 1440
अतः शब्द EQUATION के अक्षरों से बने शब्दों की संख्या = 1440
जबकि सभी स्वर व सभी व्यंजन एक - साथ रहते हों